Name : Shailendra Mehra
Badge
no. – 71182998
Designation
–
परिचय –
शैलेंद्र मेहरा जी सामाजिक नवप्रवर्तक होने के साथ ही 2003 में जाइलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से बतौर सीनियर डायरेक्टर रहे । मेहरा जी करीब 20 देशों में रह चुके हैं । समाज मे जागरूकता एवं मर्मस्पर्शी बनाने का प्रयास करते हैं ।
कार्य एवं प्रयास –
शैलेंद्र जी आशा ज्योति स्कूल में डोनेशन देते हैं । मानसिक रूप से तंग बच्चो के लिए भी सामाजिक सुधार का कार्य करते हैं । अनुराधा गुप्ता जी के साथ गोमती नदी को साफ करने का कार्य करते हैं । शैलेंद्र जी अब अपनी जिंदगी में जितने भी कार्य करना चाहते हैं उन्हें दूसरों की भलाई के लिए करना चाहते हैं ।
भविष्य की योजनाएं -
समाज में सफाई के लिए जागरूकता होनी आवश्यक है । यदि जागरूकता की कमी होगी तो समाज मे गंदगी रहेगी । भविष्य में समाज को स्वस्थ बनाने का पूर्ण प्रयास रहेगा । गोमती नदी को साफ कर निर्मल जल को प्राप्त करना होगा ।
नीति परिवर्तन -
नीति परिवर्तन हेतु सबसे पहले जनता का सहयोग होना आवश्यक है । शैलेंद्र जी के अनुसार गोमती नदी को साफ करने का कार्य हम सभी को मिलकर ही करना होगा क्योंकि नदी को आज इतनी गंदगी के चरम पर हम लोगों ने ही पहुंचाया है ।
समाजिक परिवर्तन –
समाज मे लोगों को उनके दायित्व के प्रति सचेत करना
है । लोग सड़क पर चलते हैं, गंदी करते हैं और उसकी साफ की कोई चिंता नही करते हैं । इसी के चलते प्रदूषण बढ़ता
जाता है । इसके लिए हमे मिलकर ही प्रयास करना होगा ।